क्रिकेट / दुनिया के पांच देशों के खिलाफ 100+ वनडे खेलने वाली भारत इकलौती टीम
खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे की सीरीज 21 अक्टूबर से शुरू होगी। भारत ने अब तक 948 वनडे खेले हैं। वह पांच देशों के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे खेल चुका है। दुनिया की कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे खेले हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं , उन्होंने 4-4 देशों के खिलाफ 100+ वनडे खेले हैं। छह टीमों ने विभिन्न देशों के खिलाफ 100+ वनडे खेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 12 पूर्णकालिक सदस्य हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज, जबकि पाकिस्तान ने भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 100+ वनडे खेले हैं। भारत ने सात एसोसिएट देशों के खिलाफ भी वनडे खेले हैं। उसने कुल 19 देशों के खिलाफ वनडे खेले हैं। नीदरलैंड, स्कॉटलैंड औ र जिम्बाब्वे ने भी इतने देशों के खिलाफ वनडे खेले। आईसीसी के 93 एसोसिएट सदस्य हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज ने 3-3, श्रीलंका ने दो और इंग्लैंड ने एक देश के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे खेले ...